¡Sorpréndeme!

किस्सा क्रिकेट का: जब Anil Kumble ने टूटे हुए जबड़े के साथ की थी Test में गेंदबाजी | वनइंडिया हिंदी

2020-06-01 528 Dailymotion

Anil Kumble bowled in Antigua Test 2002 with a fractured jaw, In 2002 Test match against the West Indies in which the leg-spinner played with a broken jaw in Antigua.The leg-spinner bowled 14 overs with his face swathed with bandages to hold the broken jaw against the West Indies in 2002.

भारतीय पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की, जिनका जज्बा देखकर आप भी उत्साह से भर जाएंगे. इसके साथ ही आप उस हादसे के बारे में भी सुनकर हैरान रह जाएंगे जो अनिल कुंबले के साथ हुआ. दरअसल साल 2002 की बात है. जब एंटिगा टेस्ट में अनिल कुंबले बल्लेबाजी के दौरान उनका जबड़ा टूट गया था, और टूटे हुए जबड़े के साथ कुंबले ने गेंदबाजी की थी।

#AnilKumble 2002AntiguaTest #Fracturedjaw